बाबासाहेब आंबेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

सूरत।डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर के 70वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा मानदरवाजा, सूरत स्थित आंबेडकर प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम और सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं गुजरात सरकार के पूर्व मंत्री आत्मारामभाई परमार,सूरत महानगर के प्रथम नागरिक दक्षेशभाई मावाणी, तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
इसके बाद आयोजित सभा में मुख्य वक्ता आत्मारामभाई परमार ने बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन, विचारों और योगदान पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि आंबेडकर का संघर्ष,शिक्षा के प्रति समर्पण और सामाजिक समता का संदेश आज भी मार्गदर्शन देता है।सूरत के प्रथम नागरिक दक्षेशभाई मावाणी ने भी इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ.आंबेडकर के संविधान-निर्माण में योगदान और उनके सामाजिक दृष्टिकोण का उल्लेख किया।

कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री किशोर बिंदल,डेप्युटी मेयर एवं शासक पक्ष नेता कळूभाई इटालिया, निगम के कई कॉर्पोरेटर एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।पूरे कार्यक्रम एवं सभा का संचालन भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष हेमंतकुमार भगत द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।




