अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी अयोध्या धाम में संपन्न
शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर 11 सूत्रीय कार्ययोजना तैयार – बसंत खैतान

अयोध्या धाम। प्रभु श्रीरामलला की पावन नगरी अयोध्या धाम में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (IVF) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का आयोजन 18 एवं 19 दिसंबर को किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव श्री चंपतराय जी उपस्थित रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता IVF के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल ने की।
गुजरात प्रदेश अध्यक्ष एवं रूंगटा बिल्डर के श्री अनिल रूंगटा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में गुजरात से प्रदेश मंत्री श्री बसंत खैतान विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने गुजरात प्रदेश द्वारा पिछले एक वर्ष में किए गए सामाजिक कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट IVF के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल के समक्ष प्रस्तुत की, जिसे पूरे सदन ने तालियों के साथ सराहा।
बैठक के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया तथा समाजहित में 11 सूत्रीय कार्ययोजना तैयार की गई, जिसके सकारात्मक परिणाम आने वाले समय में देखने को मिलेंगे।
गुजरात प्रदेश मंत्री श्री बसंत खैतान ने बताया कि समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभिन्न राज्यों के छह व्यक्तियों को इस वर्ष “श्री रामदास अग्रवाल जन-सेवा सम्मान” से सम्मानित किया गया। प्रत्येक सम्मानित व्यक्ति को एक-एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री श्याम जाजू, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल, IVF उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एवं लखनऊ से विधायक डॉ. नीरज वोरा, बहराइच की विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, अयोध्या धाम के विधायक श्री वेद प्रकाश गुप्ता सहित देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 300 प्रतिनिधि उपस्थित रहे।




