अग्रवाल समाज जागृति सेवा समिति, अलथान–वेसु द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

सूरत। अग्रवाल समाज जागृति सेवा समिति, अलथान–वेसु द्वारा शनिवार, 29 नवम्बर 2025 को रिंग रोड स्थित मिलेनियम मार्केट–1 में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चले इस शिविर में 40 रक्तदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया तथा कुल 31 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
शिविर का शुभारंभ फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम एवं एचडीएफसी बैंक के एचआर केरसी पीठावाला द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।कार्यक्रम में समिति के प्रमुख सदस्यों राकेश बजावा वाला, कपिल गर्ग, मुकेश गोयनका, दिलीप रूंगटा, अशोक राधे-राधे, अजय डालमिया, सीताराम बेरीवाला, राजेश जैन, गोपाल शाह, संजय अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, लक्ष्मीकांत नैनसूखा, विपिन अग्रवाल, विनोद पालव, सुरेंद्र तोलासरिया, सुरेश तोलासरिया सहित अनेक पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।समिति द्वारा आगे भी समाजहित और मानव सेवा के ऐसे प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया गया।




