अग्रवाल समाज जागृति सेवा समिति, अलथान–वेसु द्वारा शेल्टर होम अलथान में पाँचवीं बार भोजन सेवा

अग्रवाल समाज जागृति सेवा समिति द्वारा 5 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) को पाँचवीं बार भोजन (प्रसाद) सेवा शेल्टर होम, अलथान में आयोजित की गई। यह सेवा यजमान श्री विमल कुमार ढंढारिया द्वारा उनके सुपुत्र राजेश ढंढारिया की शादी की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दोपहर 11:00 से 12:00 बजे तक कराई गई।
समिति द्वारा प्रत्येक महीने की अमावस्या पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भोजन (प्रसाद) सेवा शुरू की गई है। कोई भी व्यक्ति अमावस्या, पूर्णिमा, शादी की सालगिरह, जन्मदिन, पितरों की पुण्यतिथि या अन्य किसी भी शुभ अवसर पर यह सेवा कर सकता है।आज की सेवा में समिति के राकेश बजावा वाला, कपिल गर्ग, अजय डालमिया, गोपाल शाह, आलोक अग्रवाल, अशोक राधे–राधे, मुकेश गोयनका, दिलीप रूंगटा, अनिल गोयल, हेमन्त ढंढारिया सहित बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं बच्चे उपस्थित रहे। सभी ने अपने हाथों से भोजन परोसकर बुज़ुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों का आशीर्वाद प्राप्त किया।




