सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
सूरत में बाबा श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

सूरत। बाबा की कृपा एवं आशीर्वाद से बाबा श्याम का जन्मोत्सव बड़े ही भक्तिभाव और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम शालीग्राम हाइट्स, अलथान स्थित प्रीति राकेश बजावा के निवास पर आयोजित हुआ।
इस अवसर पर श्याम नित्य ज्योत पाठ का वाचन अंजू रामसिसरिया एवं लक्ष्मी शर्मा ने किया। बाबा के जन्मोत्सव पर मिल्क केक काटकर सभी भक्तों ने आनंद व्यक्त किया। उपस्थित श्रद्धालुओं को मिल्क केक प्रसाद, चॉकलेट और बधाइयाँ वितरित की गईं। अंत में सभी ने महाप्रसाद का आनंद लिया और “जय श्री श्याम” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा




