श्री रंगीला सेवा समिति द्वारा मनाया गया बाबा का जन्मोत्सव

सूरत। श्री रंगीला श्याम सेवा समिति द्वारा बाबा श्याम का जन्मोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर राजहंस अल्टेजा के बैंक्वेट हॉल में बाबा का भव्य दरबार सजाया गया।
इस कार्यक्रम में अतिथि विशेष श्री हरि जीवन दास जी (श्री लड्डू गोपाल गौशाला) के साथ विशेष अतिथि श छोटू भाई पाटिल, कैला हाकिम अध्यक्ष (श्री श्याम सेवा ट्रस्ट) ,विजय भाई देसाई (राजहंस ग्रुप)ने बाबा के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज की।
समिति के उपाध्यक्ष गणेश अग्रवाल ने बताया कि बाबा के जन्मोत्सव के मौके पर 11 किलो का मिल्क केक बाबा को अर्पण किया गया। समिति द्वारा आयोजित जन्मोत्सव पर विशाल भजन संध्या का आयोजन शाम 7:00 से किया गया जिसमें स्थानिक गायक कलाकार सुमित शेरेवाला,आकाश करनानी के अलावा उड़ीसा के सुभांगी सोनी ने भजनों एवं धमाल से सभी मेम्बर ने नाचते गाते हुए बाबा का जन्मदिन मनाया ।




