महावीर इंटरनेशनल मुख्य शाखा, सूरत द्वारा निःशुल्क नेत्र, चश्मा–दवाई वितरण एवं चिकित्सा जांच शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न

सूरत: महावीर इंटरनेशनल मुख्य शाखा, सूरत द्वारा आज तेरापंथ भवन, पांडेसरा में विशाल निःशुल्क नेत्र एवं चिकित्सा जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर लाभ प्राप्त किया।
शिविर में करीब 250 से अधिक लाभार्थियों की विभिन्न प्रकार की जांचें की गईं।लगभग 130 व्यक्तियों को निःशुल्क चश्मे और आई ड्रॉप वितरित किए गए।150 से अधिक लोगों के ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच हुई।आवश्यकता अनुसार 50 से अधिक मरीजों की ECG जांच की गई।करीब 12 मरीजों को आगे की विस्तृत जांच हेतु के.पी. संघवी आई इंस्टिट्यूट और श्री सत्य साई आई हॉस्पिटल में रेफर किया गया।यह शिविर श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा पांडेसरा, श्री के.पी. संघवी आई इंस्टिट्यूट (डॉ. महेंद्र सिंहवी चौहान) एवं निर्मल हॉस्पिटल, सूरत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।संस्था के लगभग 26 वीर एवं वीरांगनाओं ने सक्रिय रूप से सेवाभाव से भाग लिया और शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में अनेक सेवाभावी सदस्य भी उपस्थित रहे।सेवा के इस पावन अवसर पर संस्था द्वारा संदेश दिया गया—
“जहाँ परमार्थ का दीप जले, वहाँ ईश्वर का निवास होता है।
दूसरों के आँसू पोंछने का यही सबसे बड़ा उपाय है,
जो सेवा में जीवन लग जाए, वही जीवन सफल कहलाए




