
सूरत। सौराष्ट्र ट्रेडर्स टेक्सटाइल एसोसिएशन की पेमेंट सॉल्यूशन कमेटी की बैठक फोस्टा कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें सूरत के लगभग 70 टेक्सटाइल व्यापारियों ने भुगतान संबंधी अपनी शिकायतें रखीं। बताया गया कि पिछले छह वर्षों से कुल लगभग 9 करोड़ रुपए का भुगतान बकाया है। इस राशि की रिकवरी के लिए पहले नोटिस भेजने और उसके बाद संबंधित व्यापारियों को ब्लैकलिस्ट करने का निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि अब तक 16 एजेंटों और एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट किया जा चुका है।
सूरत के व्यापारियों ने देशभर में स्थित एजेंसियों और आढ़तियों को चणिया-चोली तथा साड़ियों का माल भेजा था, लेकिन अब तक उनका भुगतान नहीं हुआ है। एसोसिएशन ने संबंधित एजेंसियों को संगठन के लेटरपैड पर नोटिस भेजी है। यदि वे भुगतान नहीं करते हैं तो उन्हें ब्लैकलिस्ट कर देशभर के टेक्सटाइल बाजारों में संदेश जारी किया जाएगा ताकि अन्य व्यापारी सतर्क रहें और ऐसे लोगों से व्यापार न करें।
कमेटी के चेयरमैन उमेश अमीपरा ने बताया कि अब तक उत्तर प्रदेश, बिहार और कोलकाता के करीब 16 व्यापारियों को ब्लैकलिस्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि दिवाली सीजन के दौरान व्यापारी लालच में आकर अनजान एजेंटों या नई एजेंसियों को माल न दें। केवल पुराने, विश्वसनीय और पहचान वाले एजेंटों से ही लेन-देन करें। यदि कोई व्यक्ति पुरानी एजेंसी छोड़कर नई एजेंसी शुरू करे तो ऐसे मामलों में विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए।
बैठक में अमित सिंगाला, पंकज घेवरिया, दिलीप जसोलिया और भरत शंकर उपस्थित रहे।



