गुजरात प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, सूरत जिला इकाई ने नए पदाधिकारियों का भव्य स्वागत
एवं निशुल्क चिकित्सा सेवा में योगदान

uसूरत। गुजरात प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, सूरत जिला इकाई के द्वारा नव मनोनीत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री गोकुल चंद जी बजाज और संजय अग्रवाल (डोकानिया) को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर शिव कुमार अग्रवाल को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई और उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्वारा सम्मानित भी किया गया। समारोह में जिलाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमेश मोदी, नव नियुक्त सचिव शिव कुमार अग्रवाल, राजा अग्रवाल, विमल अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, और कन्हैयालाल जी वेद सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

साथ ही सूरत जिला इकाई द्वारा संचालित निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा केंद्र में सेवा का लाभ भी लिया गया, जहां समाज के जरूरतमंदों को चिकित्सीय सहायता प्रदान की गई। आयोजन ने संगठन की सेवा भावना और नेतृत्व की प्रतिबद्धता को उजागर किया।



