
अहमदाबाद । गृहराज्य मंत्री हर्ष संघवी ने नवरात्रि के पावन पर्व पर गुजरात के सभी खेलैयों, गरबा आयोजकों और संचालकों से भावपूर्ण अपील की है कि शक्ति की आराधना के इस पर्व को सेना को सलाम करने का अवसर बनाया जाए। उन्होंने अनुरोध किया कि रविवार, 28 सितंबर 2025 को सातवें नवरात्रि पर रात ठीक 11 बजे पूरे गुजरात में एक साथ भारतीय सेना के शौर्य को समर्पित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ गरबा बजाया जाए, ताकि देश के वीर जवानों को अनोखी सलामी दी जा सके। हर्ष संघवी ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर में सभी जुड़कर विश्वविक्रम रचें। उन्होंने कहा कि आने वाली रात को पूरा गुजरात एक ही ताल और एक ही सुर में हमारी सेना के सम्मान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’
पर बने गरबे पर झूमेगा। गृहमंत्री ने कहा कि आद्यशक्ति मां अम्बा की आराधना के इस पर्व में हम सभी उत्साह से गरबा खेल रहे हैं। हमारी यह खुशी और सुरक्षा मां अम्बा के आशीर्वाद के साथ-साथ, हमारी सरहदों पर खड़े हमारे वीर जवानों के शौर्य और पराक्रम के कारण भी संभव है। नवरात्रि शक्ति की उपासना का त्यौहार है और हमारे सैनिक ही शक्ति और विजय के सच्चे प्रतीक हैं। गृहमंत्री ने विशेष रूप से राज्य के सभी गरबा संचालकों, आयोजकों और डीजे मित्रों से विनम्र निवेदन किया कि वे निर्धारित समय पर प्रत्येक गली, मोहल्ले और पार्टी प्लॉट में ‘ ऑपरेशन सिंदूर’ गरबा बजाएँ और खेलैयों को उस पर गर्व से झूमने के लिए प्रेरित करें।




