
सूरत। दक्षिण गुजरात के किसानों और सूरत शहरवासियों के लिए जीवनदायिनी माने जाने वाले उकाई डेम की सतह पहली बार इस सीजन में 340 फीट के निर्धारित रूल लेवल को पार कर गई है। शनिवार रात 8 बजे तक डेम का जलस्तर 340.98 फीट पर पहुंच गया, जिसके चलते तंत्र ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।
फ्लड विभाग ने इस स्थिति को देखते हुए सूरत और तापी जिले के कलेक्टर को पत्र लिखकर जानकारी दी है। डेम सूत्रों के अनुसार पिछले एक महीने से ऊपरी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। वर्तमान में डेम में 40,081 क्यूसेक पानी जमा हो रहा है, जबकि 22,620 क्यूसेक पानी बिजली उत्पादन और सिंचाई हेतु छोड़ा जा रहा है।
अनुमान जताया जा रहा है कि रविवार सुबह तक डेम का जलस्तर 341 फीट को भी पार कर सकता है। फिलहाल उकाई डेम का रूल लेवल 340 फीट तय है, जबकि आगामी 16 सितंबर की रात 1 बजे से यह स्तर 345 फीट किया जाएगा। उससे पहले ही डेम अपने तय लेवल से ऊपर पहुंच गया है।
प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, डेम में 6673.59 एमसीएम पानी का भंडारण हो चुका है, जो उसकी कुल क्षमता का 90 प्रतिशत है। इसी कारण तंत्र ने उकाई डेम को हाई अलर्ट स्टेज पर रखा है।




