स्वास्थ्य पखवाड़े के अंतर्गत दूसरा हेल्थ चेकअप एवं हड्डी चिकित्सा कैंप आयोजित

अग्रवाल समाज ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती पर
सूरत। महाराजा अग्रसेन जयंती (2025) के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्वास्थ्य पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को दूसरा हेल्थ चेकअप एवं हड्डी चिकित्सा कैंप अग्रवाल समाज हेल्थ सेंटर में आयोजित किया गया।
हड्डी चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. मैहक जैन ने कैंप में आए 38 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। कैंप का शुभारंभ प्रातः 10:15 बजे दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर अग्रवाल हेल्थ सेंटर के चेयरमैन श्रवण अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन अरविंद गाड़िया, कैंप संयोजक प्रदीप महाराजा सुरेखा, कैलाश कनोड़िया, गौरीशंकर अग्रवाल, सुशील मोदी, सुभाष गोयल एवं विमल झाझडिया उपस्थित रहे।अग्रवाल समाज ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह स्वास्थ्य पखवाड़ा समाजजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है।




