सूरत में टीपी रोड–मीडल रिंग रोड पर कब्जा मुक्त, ट्रैफिक को मिलेगी बड़ी राहत
सूरत में टीपी रोड–मीडल रिंग रोड पर कब्जा मुक्त, ट्रैफिक को मिलेगी बड़ी राहत
सूरत। कांगारू सर्कल से गोडादरा–डिंडोली की ओर जाने वाले 45 मीटर चौड़े टीपी रोड–मीडल रिंग रोड का महत्वपूर्ण हिस्सा अब कब्जा मुक्त कर दिया गया है। मनपा द्वारा लंबे समय से इस मार्ग पर जमीन मालिकों द्वारा लगाए गए तार-फेंसिंग, कंपाउंड वॉल और पतरों के शेड हटाकर कुल लगभग 10,350 वर्ग मीटर क्षेत्र को सड़क के लिए खोला गया है।
लिंबायत ज़ोन की टीम ने ड्राफ्ट टीपी स्कीम संख्या 64 (डुंभाल–मगोब) के तहत इस मार्ग का कब्जा मुक्त कर कार्यवाही की। करीब 230 रनिंग मीटर लंबाई में सड़क पर लगाए गए अवरोध हटाकर रोड को यातायात के लिए तैयार किया गया। इससे पहले मनपा के पास सड़क का पूरा कब्जा नहीं होने के कारण सर्विस रोड की सुविधा उपलब्ध नहीं थी और बीआरटीएस सुविधा प्रदान करने में भी मुश्किलें आ रही थीं।
45 मीटर चौड़े इस मीडल रिंग रोड का महत्व इसलिए भी है क्योंकि यह सुरत–नवसारी रोड और सुरत–बारडोली रोड को जोड़ता है। मनपा द्वारा पूरे मार्ग का कब्जा मिलने के बाद अब ट्रैफिक की समस्या में काफी हद तक राहत मिलने की संभावना है।
इस सड़क के कब्जा मुक्त होने से पूना, देवध, गोडादरा, डिंडोली और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आने-जाने में बड़ी सुविधा और समय की बचत होगी।



