businessअहमदबादगुजरातटॉप न्यूज़सूरत सिटी

सूरत एयरपोर्ट से इंटरनेशनल प्रेशियस कार्गो ऑपरेशन्स शुरू करने की पहल, हीरा-आभूषण व्यापार को मिलेगा बल

सूरत। दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) ने सूरत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इंटरनेशनल प्रेशियस कार्गो ऑपरेशन्स शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और AAICLAS के समक्ष विस्तृत प्रस्ताव रखा है। अध्यक्ष निखिल मद्रासी के नेतृत्व में प्रस्तुत इस प्रस्ताव में बताया गया कि सूरत से हर साल लगभग 10–12 बिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के हीरे और ज्वेलरी के आयात-निर्यात की अपार संभावनाएँ हैं। यह सुविधा शुरू होने पर सूरत न केवल भारत का बल्कि विश्व का प्रमुख प्रेशियस कार्गो हब बनकर उभरेगा।

इससे पूर्व फरवरी 2025 में भी चैंबर द्वारा एयर इंडिया कार्गो टीम और कस्टम विभाग के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें अंतरराष्ट्रीय कार्गो मूवमेंट की तात्कालिक आवश्यकता, मूल्यवान माल की सुरक्षा हेतु डेडिकेटेड स्ट्रॉन्ग रूम, और निर्यातकों को त्वरित व किफायती लॉजिस्टिक्स उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई थी। इसी क्रम में हाल ही में एविएशन एंड एयरपोर्ट कमेटी के चेयरमैन लिनेेश शाह और जीजेईपीसी (Gem & Jewellery Export Promotion Council) गुजरात के रिजनल चेयरमैन जयंति सावलिया ने भी ठोस आंकड़ों और सुझावों के साथ इस मांग को और मजबूती दी।

चैंबर का मानना है कि यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो सूरत के लाखों कारीगरों और ज्वेलरी उद्योग से जुड़े उद्यमियों को सीधा लाभ होगा। आयात-निर्यात में सुगमता आने से समय और लागत दोनों की बचत होगी और सूरत की वैश्विक कनेक्टिविटी को नई ऊँचाई मिलेगी। हीरा-आभूषण व्यापार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button