श्री श्रीचंद शर्मा का निधन, पंच तत्व में विलीन
सूरत में 19 सितंबर को होगी श्रद्धांजलि सभा

सूरत। श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ के रचयिता और सूरत सहित देशभर के श्याम प्रेमियों के हृदय में बसे श्री श्रीचंद शर्मा का 15 सितंबर को उनके जन्मस्थान डूंगराना गांव, जिला हनुमानगढ़, राजस्थान में निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही सूरत समेत सभी श्याम प्रेमियों में गहरा शोक व्याप्त हो गया।
कई श्याम प्रेमी उनकी अंतिम यात्रा में सम्मिलित होने के लिए 15 तारीख की रात ही सूरत से रवाना होकर 16 तारीख को डूंगराना पहुंचे। शाम पांच बजे उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। श्रीचंद जी का सूरत से विशेष लगाव था और उनके द्वारा लिखा गया ग्रंथ “श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ” आज देशभर में श्याम प्रेमियों के घरों में उपलब्ध है।जीवन काल में श्री श्रीचंद जी शर्मा का बाबा श्याम और गौ माता में विशेष लगाव था। उन्होंने अपने जन्मस्थान डूंगराना में एक गोशाला का निर्माण कराया, जिसमें आज भी हजारों वृद्ध और लाचार गौ माता सुरक्षित हैं।
सूरत में दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी श्याम भक्तों द्वारा 19 सितंबर को वीआईपी रोड स्थित श्याम मंदिर के लखदातार हाल में सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।




