श्री खाटू श्याम निशान पद यात्रा का भव्य आयोजन

सूरत। श्री खाटू श्याम निशान यात्रा संघ, आशा नगर उधना द्वारा जलझूलनी एकादशी के अवसर पर बुधवार, 3 सितंबर 2025 को 31वीं मासिक श्री खाटू श्याम निशान पद यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।
संघ के राजू भराड़िया ने बताया कि विशाल निशान यात्रा का शुभारंभ प्रातः 6:15 बजे आशा नगर उधना स्थित श्री श्याम मंदिर, श्री आशापुरा हनुमानजी मंदिर प्रांगण से हुआ। निशान पूजन, ज्योत एवं आरती के पश्चात श्याम भक्तों ने डीजे की मधुर धुनों पर भक्ति गीतों के साथ झूमते हुए पद यात्रा प्रारंभ की। यात्रा के दौरान भक्तों ने हर्षोल्लास से भजन गाते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया।
पद यात्रा का समापन अलथान स्थित श्री खाटू श्याम धाम मंदिर में हुआ, जहां भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक धोक लगाकर निशान अर्पित किए। आयोजन में बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने भाग लिया और वातावरण ‘श्याम’ नाम के जयकारों से गूंज उठा।




