सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
श्री झुलेलाल सिन्धु सेवा यात्रा समिति ट्रस्ट द्वारा गणेश भक्तों का स्वागत व सेवा कार्य

सूरत। अनंत चौदस (गणेश विसर्जन) के शुभ अवसर पर श्री झुलेलाल सिन्धु सेवा यात्रा समिति ट्रस्ट, सूरत द्वारा श्री झुलेलाल सर्कल, आनंद महल रोड, अडाजण पर गणेश भक्तों का श्रद्धा और उत्साह के साथ स्वागत-सम्मान किया गया। विसर्जन हेतु जा रहे गणेश भक्तों के लिए समिति की ओर से नि:शुल्क चाय, नाश्ता, पानी, पुलाव और वडा-पाव वितरण का सुंदर सेवाकार्य किया गया।
इस अवसर पर श्री त्रिलोक थदाणी, वासुदेव गोपलाणी, घनश्याम खट्टर, अनिल गोपलाणी, राजु गंगवाणी, नानकराम अटलाणी, प्रताप गोपलाणी, हरेश टेवाणी, पवन हासीजा, सांसद मुकेश दलाल, विधायक पुर्णेश मोदी, कॉर्पोरेटर केयुर चपटवाला सहित समिति के सभी सदस्य एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे। सभी आगंतुकों का हार्दिक मान-सम्मान किया गया।




