
सूरत। सचिन होजीवाला इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित साईं टेक्स फर्म के मैनेजर और वीवर ने मिलकर 24 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया। इस मामले में सचिन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अडाजन डी-मार्ट के सामने सूर्योदया कॉम्प्लेक्स में रहने वाले राज भूराभाई वरू सचिन होजीवाला इंडस्ट्रियल एस्टेट रोड पर साईं टेक्स नाम से ग्रे कपड़े का व्यवसाय करते हैं। मशीनें कम होने से उत्पादन पूरा नहीं हो पाता था, जिसके चलते उन्होंने अपने मैनेजर गौतम जागाणी के जरिए इंडस्ट्रियल एस्टेट रोड नंबर 18 स्थित श्रीनाथजी टेक्सटाइल में काम करने वाले वीवर अल्पेशभाई जयंतीभाई लाखाणी (उम्र 37, निवासी सचिन, मूल निवासी जेतपुर, जिला राजकोट) को यार्न देकर कपड़ा तैयार करवाने की जिम्मेदारी दी थी।
जांच में सामने आया कि जुलाई 2022 से जून 2023 के बीच अल्पेश ने ग्रे कपड़े में से कपड़ा निकालकर करीब 15 हजार साड़ियों का कपड़ा अलग कर लिया और बाजार में बेच दिया। वहीं बचा हुआ अधूरा कपड़ा ही साईं टेक्स फर्म में जमा कराया जाता था। इस हेराफेरी से करीब 24 लाख रुपए की ठगी की गई।
घटना का पता चलते ही राज वरू ने 21 अगस्त 2025 को सचिन पुलिस स्टेशन में मैनेजर गौतम जागाणी और वीवर अल्पेश लाखाणी के खिलाफ आईपीसी की धारा 408, 201 और 114 के तहत शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एएसआई भाविकभाई रमेशभाई ने वीवर अल्पेश लाखाणी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की है।




