महिला काव्य मंच की मासिक गोष्ठी संपन्न

सूरत। महिला काव्य मंच “मन से मंच तक” की मासिक गोष्ठी दिनांक 2 सितंबर 2025 को रेणुका झा के निवास पर संपन्न हुई। माँ वीणा वादिनी की स्तुति के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
गोष्ठी में बिंदु शर्मा ने आम और दर्द की तुलना काव्य के माध्यम से प्रस्तुत की, वहीं डॉ. सुषमा अय्यर ने “पगडंडी” और “घर से बाहर निकलने की सजा मिलती है” शीर्षक से काव्य पाठ किया। शकुन डागा ने मधुर स्वर में अनुमोदना गीत सुनाकर वातावरण को सरस बना दिया। निम्मी गुप्ता ने “मैं और मेरा आईना” काव्य के माध्यम से आत्म-अवलोकन की कला को उजागर किया, जबकि अंजना लाहोटी ने “अपनापन” पर लघु काव्य पाठ किया।
मंजू मित्तल ने चांद से गुफ्तगू की तो मंत्री रजनी जैन ने अनुरागी के अनुराग का भावपूर्ण चित्रण किया। अध्यक्ष डॉ. पूनम गुजरानी ने “एक तुम्हारा होना” गीत के माध्यम से अकेलेपन की व्यथा को शब्दों में पिरोया। सुमन शाह ने मुक्तकों द्वारा इश्क का फलसफा प्रस्तुत किया और मेजबान रेणुका झा ने “सूरत माने भावे छे” शीर्षक से सूरत भ्रमण करवा कर सभी का आभार व्यक्त किया।
गोष्ठी में प्रस्तुत रचनाओं ने श्रोताओं को गहन अनुभूति के साथ आनंदित किया और कार्यक्रम पूर्ण सफलता के साथ संपन्न हुआ।




