
सूरत। सूरत शहर के लिम्बायत क्षेत्र में मिडास स्क्वायर के पीछे बने नवनिर्मित निधि टेक्सटाइल मार्केट में गुरुवार (18 सितम्बर) तड़के भीषण आग लग गई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग के कारण मार्केट में भारी नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि आग बेसमेंट में लगे मीटर बॉक्स से शुरू होकर इलेक्ट्रिक वायरिंग के जरिए तेजी से तीसरी मंजिल तक फैल गई थी।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब साढ़े पांच बजे मार्केट के बेसमेंट में अचानक जोरदार धमाके के साथ आग लगी। प्राथमिक संभावना शॉर्ट सर्किट की बताई जा रही है। आग की सूचना मिलते ही डुंभार, पुना और मांडव रोड फायर स्टेशन से कुल आठ दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ऑफिसर कृष्णा मोढ ने बताया कि बेसमेंट में रबर और कॉपर की वायरिंग जलने से घना और जहरीला धुआं भर गया था, जिसके कारण दमकल कर्मियों को ऑक्सीजन मास्क पहनकर भीतर प्रवेश करना पड़ा। बाहर से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पूरी टेक्सटाइल मार्केट आग की लपटों में घिरी है, जबकि वास्तव में अंदर धुआं ज्यादा था।
दमकल विभाग ने बताया कि यह मार्केट नवनिर्मित है और इसमें फायर सेफ्टी की व्यवस्था मौजूद थी, लेकिन चूंकि आग वायरिंग में लगी थी, इसलिए सेफ्टी सिस्टम सक्रिय नहीं हो पाया। आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है, हालांकि अधिकारियों का मानना है कि शॉर्ट सर्किट ही इसका मुख्य कारण हो सकता है। घटना की विस्तृत जांच जारी है।




