जोधपुर में तेरापंथ युवक परिषद की मेगा वाहन रैली सम्पन्न
रक्तदान जागरूकता हेतु बीएसएफ जवानों सहित कई संगठनों की भागीदारी

जोधपुर। तेरापंथ युवक परिषद, सरदारपुरा द्वारा आगामी 17 सितम्बर को होने वाले मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु 14 सितम्बर को भव्य वाहन रैली का आयोजन किया गया। राज्य प्रभारी कैलाश जैन ने बताया कि इस मेगा ड्राइव का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है।
रैली का शुभारंभ अशोक उद्यान से हुआ, जिसे बीएसएफ आईजी एम. एल. गर्ग, मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन एवं पूर्व न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास, नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो के निदेशक घनश्याम सोनी,महापौर विनीता सेठ तथा विधायक देवेंद्र जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली आईटीआई सर्कल,शास्त्री सर्कल, एमडीएम हॉस्पिटल,नेहरू पार्क, जलोरी गेट होते हुए एएसजी हॉस्पिटल पर सम्पन्न हुई।

रैली में सबसे आगे बीएसएफ के जवान शामिल हुए। उनके पीछे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो,हेलमेट वर्ल्ड राइडर्स,राजस्थान जीप क्लब, कृषि महाविद्यालय,रॉबिनहुड आर्मी,इंसानियत ग्रुप,रोटरी क्लब, जेसीआई युवाशक्ति, जेआईईटी मेडिकल कॉलेज,लघु उद्योग भारती सहित कई संस्थाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने साइक्लोथॉन के रूप में योगदान दिया। यातायात पुलिस और प्रशासनिक सेवाओं ने भी पूरा सहयोग दिया।

स्वागत भाषण मनसुख संचेती ने दिया और महावीर चोपड़ा ने संगठनों का परिचय कराया। संयोजक धीरज बेंगाणी ने भारत के वीर अभियान पर जानकारी दी। संचालन प्रियंका सेन ने किया। मुख्य अतिथि एम. एल.गर्ग ने रक्तदान शिविर को समाजोपयोगी कार्य बताया, जबकि न्यायमूर्ति गोपालकृष्ण व्यास ने अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की सेवा गतिविधियों की सराहना की।
रैली के मुख्य प्रायोजक एएसजी हॉस्पिटल और रिफ्रेशमेंट पार्टनर जोधपुर स्वीट्स रहे। आगामी मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का मुख्य प्रायोजन भंवरलाल सुंदरदेवी कोठारी चैरिटेबल ट्रस्ट करेगा, जिसके अंतर्गत जोधपुर में 40 से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित होंगे।




