businessगुजरातसूरत सिटी

फोस्टा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिवस पर “I LOVE INDIA” कार्यक्रम का भव्य आयोजन

पुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गहलोत ने “साइबर अपराध सूचना पुस्तिका” का विमोचन

सूरत। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाईल एसोसिएशन ( फ़ोस्टा) द्वारा सूरत शहर के 240 कपड़ा मार्केट और लगभग 70 हजार व्यापारियों की उपस्थिति में “I LOVE INDIA” (आई लव इंडिया)कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने सभी सहयोगी संस्थाओं, समाज के अग्रणी एवं मार्केट के व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर.पाटिल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के “Vocal for Local” (वोकल फ़ॉर लोकल)और “Make in India” (मेक इन इंडिया)संकल्प को साकार करने हेतु व्यापारियों को प्रेरित किया। इस दौरान सभी 240 कपड़ा मार्केटों के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने झूम मीटिंग व एलईडी स्क्रीन के माध्यम से एकजुट होकर भारतीय ब्रांड की घड़ी पहन “Make in India” (मेक इन इंडिया)का संकल्प लिया और प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गहलोत ने “साइबर अपराध सूचना पुस्तिका” का विमोचन किया, जिसमें साइबर अपराध से बचाव संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई है।इस मौके पर शहर पुलिस के उच्च अधिकारी समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर कई सामाजिक, स्वास्थ्य एवं जनहित के प्रकल्प भी आयोजित किए गए। तेरापंथ युवक परिषद् के सहयोग से 9 कपड़ा मार्केटों में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप हुए, जिनमें 205 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। मारवाड़ी युवा मंच एवं रोटरी क्लब के सहयोग से कैंसर डिटेक्शन वेन द्वारा ब्रेस्ट कैंसर, मैमोग्राफी और अन्य जांचें निःशुल्क की गईं, साथ ही नाक,कान,गला और आंखों की जांच भी हुई। सेवा हॉस्पिटल द्वारा ब्लड चेकअप, बीपी,शुगर,ब्लड ग्रुप और BMI(बीएमआई) की निःशुल्क जांच में 140 लोगों ने लाभ लिया। वहीं इ-श्रम कार्ड और आयुष्मान कार्ड हेल्पडेस्क पर सैकड़ों लोगों को कार्ड उपलब्ध कराए गए। नानावटी मेक्स हॉस्पिटल, मुंबई की टीम द्वारा हेपेटाइटिस बी, सी और फैटी लीवर की जांच भी की गई।

कार्यक्रम के दौरान सभी मार्केटों में व्यापारियों ने तिरंगा हाथों में लेकर, बैनर और होर्डिंग लगाकर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस उत्सव की तरह मनाया। फोस्टा द्वारा आयोजित यह आयोजन केवल उत्सव ही नहीं, बल्कि राष्ट्रहित और सेवा भावना के साथ स्वदेशी संकल्प का अद्वितीय संगम साबित हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button