businessगुजरातसूरत सिटी

एसजीटीटीए की नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव

सुनील कुमार जैन बोर्ड चेयरमैन, सचिन अग्रवाल अध्यक्ष और मोहन कुमार अरोरा महामंत्री बने

सूरत।साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (एसजीटीटीए) की नई कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष सुनील कुमार जैन को बोर्ड चेयरमैन, सचिन अग्रवाल को अध्यक्ष तथा मोहन कुमार अरोरा को महामंत्री चुना गया। नई टीम का कार्यकाल चार वर्ष का होगा। निर्वाचन संस्था के बोर्ड रूम में वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) के बाद नवनिर्वाचित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की पहली बैठक में हुआ।

चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील मित्तल, कोषाध्यक्ष संतोष माखरिया, उपाध्यक्ष नितिन गर्ग और उपमंत्री महेश जैन भी ध्वनिमत से निर्वाचित घोषित हुए। बोर्ड चेयरमैन ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएँ दीं और कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर मोहन कुमार अरोरा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

इससे पूर्व 30 अगस्त को आयोजित वार्षिक साधारण सभा में कोरम के अभाव में बैठक आधा घंटे स्थगित करनी पड़ी। इस बीच उपस्थित डायरेक्टर्स और सदस्यों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया। अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने नवनिर्वाचित बोर्ड डायरेक्टर्स का गुलाब के फूलों से स्वागत किया और भरोसा जताया कि नई टीम संस्था को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी।

सभा में वर्षभर की गतिविधियों का ब्यौरा महामंत्री सचिन अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि संस्था ने हमेशा एकजुट होकर समस्याओं का समाधान किया है और जीएसटी व एमएसएमई से जुड़े मुद्दों पर गांधीनगर से लेकर दिल्ली तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। कोषाध्यक्ष संतोष माखरिया ने वार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही अगले वर्ष के लिए अशोक अग्रवाल को ऑडिटर नियुक्त करने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया।

अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने चार वर्षों की गतिविधियों का उल्लेख करते हुए कहा कि संस्था ने कोरोना काल, जीएसटी विवाद, एमएसएमई संकट, पेमेंट और ट्रांसपोर्टेशन विवाद जैसे सभी मामलों में ट्रेडर्स भाइयों के हितों की रक्षा की है। उन्होंने बताया कि मासिक बोर्ड मीटिंग्स के माध्यम से बीमा, लेट पेमेंट, ठगी, गुड्स रिटर्न और ओवर प्रोडक्शन जैसे मुद्दों पर सदस्यों को जागरूक किया गया है।

अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि नई टीम नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आने वाले समय में व्यापार हित में निरंतर कार्य करती रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button