
सिंगापुर का फैमिली टूर पैकेज कैंसिल होने पर रुपए वापस नहीं किए, आत्महत्या कर झूठे मामलों में फँसाने की धमकी : प्रकाश अग्रवाल गिरफ्तार
सूरत। भटार स्थित हाउस ऑफ हॉलीडे टूर्स एंड ट्रैवल्स के एजेंट ने सिटीलाइट क्षेत्र के एक कपड़ा व्यापारी से सिंगापुर का फैमिली टूर पैकेज दिलाने का कहकर 6 लाख 10 हजार रुपए वसूल लिए। बाद में पैकेज कैंसिल होने पर व्यापारी ने रुपए वापस माँगे तो एजेंट ने गाली-गलौज कर आत्महत्या कर उसे झूठे मामलों में फँसाने की धमकी दी और हाथ उठाया। मामले में उमरा पुलिस ने एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिटीलाइट स्थित सेजल अपार्टमेंट निवासी मनोज खांदचंद सचदेवा, जो सारोली स्थित आशिर्वाद टेक्सटाइल मार्केट में श्री मारुति नंदन टेक्सटाइल नाम से कपड़े का व्यवसाय करते हैं, अपने साढ़ूभाई सहित परिवार के साथ सिंगापुर टूर पर जाना चाहते थे। इस सिलसिले में उन्होंने भटार स्थित हाउस ऑफ हॉलीडे टूर्स एंड ट्रैवल्स के एजेंट प्रकाश हरिशंकर अग्रवाल (उम्र 45, निवासी फ्लैट नं. पी/ई, सिद्धरत अपार्टमेंट, उमा भवन के पास, भटार रोड, सूरत) से संपर्क किया और चार रातों के ठहराव वाले टूर पैकेज का चयन कर मार्च-2025 में एडवांस के तौर पर 6,10,500 रुपए का भुगतान किया था।
इसी दौरान 9 अप्रैल 2025 को टूर कैंसिल हो गया। जब व्यापारी ने रुपए वापस माँगे तो प्रकाश अग्रवाल ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि वह आत्महत्या कर उसे झूठे केसों में फँसा देगा और हाथ उठा लिया।
इस संबंध में दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर उमरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 316(5), 351(2) और 352 के तहत मामला दर्ज कर पॉलिस इंस्पेक्टर बी.डी. वाघ की देखरेख में आरोपी प्रकाश अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।



