गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

अमृतम गमय कार्यशाला का सफल आयोजन

सूरत। महावीर इंटरनेशनल वीरा दृष्टि, सूरत टीम द्वारा गुरुवार, 28 अगस्त 2025 को पारले प्वाइंट स्थित रु सी मा पूनावाला सार्वजनिक एक्सपेरिमेंटल स्कूल (प्राइमरी) में बच्चों के आध्यात्मिक, मानसिक और ऊर्जा विकास हेतु “अमृतम गमय” विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 320 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक प्रार्थना से हुआ। चेयरपर्सन वीरा निशा सेठिया ने स्वागत भाषण के साथ बच्चों को गणपति उत्सव की पृष्ठभूमि में टैपिंग थेरेपी का अभ्यास कराया। विद्यालय की प्राचार्य तृप्ति प्रजापति ने आयोजन के लिए टीम का अभिनंदन किया।

मोटिवेशनल स्पीकर एवं नेचुरोपैथी विशेषज्ञ वीरा स्मृति जैन ने जीवन विज्ञान की जानकारी दी और गणपति के अंगों से जुड़े गुणों को बच्चों के जीवन में अपनाने का संदेश दिया। योग-ध्यान व लाफिंग थेरेपी विशेषज्ञ वीरा अलका सांखला ने कहानी के माध्यम से स्ट्रेस मैनेजमेंट की शिक्षा दी और बच्चों को हर परिस्थिति में सकारात्मक बने रहने की प्रेरणा दी। डॉ. फाल्गुनी शाह ने संतुलित आहार, शुद्ध खान-पान और किसी कला या प्रतिभा को पहचान कर आगे बढ़ने का महत्व बताया।

पूरे कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखने लायक था। खेल-खेल में उन्होंने आत्मविश्वास, धैर्य और साहस विकसित करने का संकल्प लिया। वैल्यू एडिशन सत्र में उन्हें स्वस्थ समाज के स्वस्थ नागरिक बनने का प्रण दिलाया गया। अंत में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें विजेता बच्चों को उपहार स्वरूप भेंट दी गई। राष्ट्रगान के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button