गुजरातराजस्थानसूरत सिटी

अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद का नवम राष्ट्रीय अधिवेशन बाड़मेर में संपन्न

अहमदाबाद शाखा को देशभर की द्वितीय श्रेष्ठ शाखा के रूप में सम्मानित किया गया

अहमदाबाद (मुकेश आर. चौपड़ा) : अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद (केयूप) का नवम राष्ट्रीय अधिवेशन शनिवार, 13 सितंबर 2025 को खरतरगच्छ की राजधानी बाड़मेर में संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर 82वें पट्टधर श्री जिनमणिप्रभसूरीजी महाराज की शुभ निश्रा रही।

अधिवेशन में केयूप अहमदाबाद शाखा के चेयरमैन नरपत लूणीया, अध्यक्ष प्रकाश चौपड़ा और केंद्रीय समिति के सदस्य सहित लगभग 25 सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्ष प्रकाश चौपड़ा ने बताया कि देशभर से सैकड़ों युवा उत्साहपूर्वक इस अधिवेशन में शामिल हुए। अधिवेशन के दौरान सभी शाखाओं के प्रतिनिधियों ने वर्ष भर किए गए कार्यों की रिपोर्ट पेश की।

केयूप अहमदाबाद शाखा ने देव-गुरु और धर्म के प्रभाव को फैलाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान दिया। इनमें विहार सेवा, चौविहार छट्ट सात यात्रा कार्यक्रम में 80 सदस्यों द्वारा सेवा, आगामी चादर महोत्सव को सफल बनाने हेतु लगातार तपस्याओं का आयोजन और शासन सेवा के अन्य कार्य शामिल हैं।इन समर्पित कार्यों और सेवाओं के मूल्यांकन के पश्चात, अहमदाबाद शाखा को देशभर की द्वितीय श्रेष्ठ शाखा के रूप में सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button