
सूरत। सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसजीसीसीआई) के एजुकेशन एंड स्किल डेवेलपमेंट सेंटर द्वारा “From Local to Global – Unlock the Secrets of Export-Import” विषय पर नानपुरा स्थित समृद्धि हॉल में सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें निर्यातकों, एमएसएमई उद्यमियों, प्रोफेशनल्स और छात्रों ने भाग लिया।
मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय व्यापार विशेषज्ञ अमित मुलानी ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ की चिंता करने के बजाय उद्यमियों को व्यापार, गुणवत्ता और सही रणनीति पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने फ्रंटलोडिंग शिपमेंट, US Foreign Trade Zone, स्मार्ट नेगोशिएशन और वैल्यू एडिशन जैसे उपायों से टैरिफ के असर को कम करने के तरीके बताए।
चैंबर अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने कहा कि व्यापार की राहें कभी रुकती नहीं हैं, सरहदें उन्हें रोक नहीं सकतीं। सेमिनार में नए निर्यातकों को खरीदार पहचानने, सरकारी प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ उठाने और लॉजिस्टिक्स चुनौतियों से निपटने का मार्गदर्शन भी दिया गया।