सूरतधाम श्याम मंदिर में बाबा श्याम “फूल बंगला” में विराजमान, देर रात तक उमड़े श्रद्धालु

सूरत। मंगलवार को श्रावण मास की शुक्ल एकादशी के पावन अवसर पर वेसु स्थित वीआईपी रोड पर श्री श्याम मंदिर, सूरतधाम परिसर को भव्य “फूल बंगला” से सजाया गया, जिसमें बाबा श्याम अति मनोहारी स्वरूप में विराजमान हुए।श्याम सेवा ट्रस्ट, सूरतधाम के अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी वृंदावन की शैली पर आधारित भव्य “फूल बंगला” सजाया गया, जिसे कोलकाता के प्रसिद्ध कारीगरों द्वारा तैयार किया गया। इस अलौकिक सजावट हेतु मोगरा, जुही सहित अनेक प्रकार के फूल बेंगलुरु, कोलकाता व अन्य शहरों से मंगवाए गए थे।इस विशेष अवसर पर मंदिर परिसर में देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन हेतु कतारों में खड़े होकर “फूल बंगला” के दिव्य श्रृंगार का आनंद लेते रहे।बुधवार को द्वादशी के दिन भी भक्तजन फूल बंगला का दर्शन कर सकेंगे।इस आयोजन में ट्रस्ट के सचिव राजेश दोदरजका, उपाध्यक्ष कमल टाटनवाला, वसंत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष केदारमल अग्रवाल, संयुक्त सचिव ओम सिहोटिया, दिनेश अग्रवाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष रामावतार सिहोटिया, राजेश अग्रवाल सहित अनेक ट्रस्टीगण उपस्थित रहे।पूरे आयोजन में भक्तिभाव, संगीत और श्रंगार का अनुपम संगम देखने को मिला, जिससे श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।