गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
महुवा में पार्श्वनाथ भगवान को आज चढ़ाया जाएगा निर्वाण लड्डू

सूरत।बुधवार को श्री आदिनाथ मंदिर पर्वत पटिया से श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर महुवा के लिए श्री दिगम्बर जैन समाज की 22 वी पद यात्रा का आयोजन किया गया ।
दिनांक 31/07/2025 को श्री पार्श्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लड्डू चढ़ाया जाएगा। इस के लिए आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से पार्श्वनाथ तक तकरीबन 265 पद यात्री सुबह 7.00 बजे सूरत से रवाना हुवे जो शाम तक महुवा पहुंचें। और३१ को सुबह निर्वाण लड्डू चढ़ाएंगे और अभिषेक एवं पूजा सम्पन्न करेंगे। यात्रा में 150 से ज्यादा सेवार्थीयों ने भी अपनी अपनी सेवाएं दी।