गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
मां सच्चियाय भक्ति संध्या रविवार को

श्री सच्चियाय माता भक्त मंडल द्वारा रविवार को 122 वी भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा। मंडल के पिंटू शाह ने बताया कि कार्यक्रम वेसू विआईपी रोड राजहंस कोराजो परिसर पर शाम 5.30 बजे प्रारंभ होगा, जिसमें भजन गायक निलेश बाफना सांचल मां के भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर मां के दरबार को भव्य रूप से श्रृंगारित किया जाएगा