जयपुर की मेयर सौम्या गुर्जर का सूरत दौरा : स्वच्छता, टेक्नोलॉजी और स्वाद की सराहना

सूरत।जयपुर की मेयर श्रीमती सौम्या गुर्जर तीन दिवसीय दौरे पर सूरत शहर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पंडित दीनदयाल भवन का दौरा किया और पत्रकारों से संवाद किया।
उन्होंने सूरत शहर और सूरत महानगर पालिका की सराहना करते हुए स्वच्छता के क्षेत्र में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी। उन्होंने सूरत महानगर पालिका द्वारा संचालित प्लास्टिक रीसायकल प्रोजेक्ट की भी चर्चा करते हुए कहा कि वह इस प्रोजेक्ट को जयपुर में भी लागू करना चाहेंगी।एक पत्रकार के सवाल के जवाब में उन्होंने सूरत में मिलने वाले पानी की गुणवत्ता की भी प्रशंसा की। साथ ही जयपुर और सूरत शहर के बीच तकनीकी आदान-प्रदान की संभावना पर भी चर्चा की।सूरत के प्रसिद्ध व्यंजनों – लोचो, खमण और अन्य विविध व्यंजनों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस स्वाद को अपने साथ जयपुर लेकर जा रही हैं।
उक्त प्रेस वार्ता में सूरत महानगर अध्यक्ष श्री परेश पटेल, सूरत महापौर श्री दक्षेश मावाणी, भाजपा सूरत महानगर के महामंत्री श्री किशोरभाई बिंदल, श्री कालुभाई भीमनाथ, दक्षिण गुजरात की मीडिया सह-संयोजिका श्रीमती दीपिकाबेन चावड़ा, प्रदेश मीडिया सदस्य श्री भावेशभाई त्रिवेदी, मीडिया संयोजक श्री शैलेषभाई शुक्ला, सह-संयोजक श्री कल्पेशभाई मेहता एवं श्री परेशभाई काछड़िया उपस्थित रहे।