
सूरत।पर्वत पाटिया विस्तार पर सूरत महानगर पालिका निर्मित संत तुलसीदास जी वाचनालय पर श्री रामायण प्रचार समिति के द्वारा परम संत गोस्वामी श्री तुलसीदासजी का जन्म जयंती समारोह दिनांक 31 जुलाई गुरुवार को मनाया गया, जिसमें अग्रवाल समाज पर्वत पाटिया अध्यक्ष राजू अग्रवाल, मॉडल टाउन डूंभाल माहेश्वरी सभा अध्यक्ष अनिल मनियार,सचिव राकेश पुगलिया ने तिलक एवं मालार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बीकानेर से पधारे रामकथा वाचक श्रद्धेय श्री किशोरचन्द्र जी (रामायणी) ने तुलसीदास जी के जीवन चरित्र पर व्याख्यान किया। कुछ ही समय में रामचरितमानस की अद्भुत बातें बताई।समिति के भगवान राम प्रजापत,धर्मचन्द मोहता,महेश लखोटिया,अशोक अग्रवाल मारुति, अरुण असावा,राजू तापड़िया, कांतिलाल पालीवाल ने पधारे हुए अतिथि महानुभावों का स्वागत किया।नारायण गिलड़ा ने अखिल भारतीय रामायण प्रेमी भक्त समूह की जानकारी प्रेषित की। चन्द्रकिशोर झँवर ने आये हुए सभी भक्तों का धन्यवाद किया।