चातुर्मास में जैन व्यापारियों के लिए सहायक बना चौविहार हाउस

सूरत। सूरत जैसे व्यस्त शहर में चातुर्मास के दौरान व्यवसाय स्थल से घर जाकर चौविहार पालना करना व्यापारियों के लिए कठिन कार्य होता है। ट्रैफिक और दूरी के कारण चौविहार का पालन मुश्किल होने पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मार्केट क्षेत्र में चौविहार हाउस की व्यवस्था की गई है। सारोली स्थित राधारमण टेक्सटाइल मार्केट प्रांगण में सक्रिय जैन व्यापारियों ने मिलकर चौविहार हाउस की शुरुआत की, जिससे न केवल आरआरटीएम मार्केट बल्कि आसपास के क्षेत्र के अनेक व्यापारियों को लाभ मिल रहा है। बाहर से खरीदारी करने आने वाले व्यापारियों के लिए भी यह सुविधा केंद्र साबित हो रहा है।
वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 250 व्यापारी इस चौविहार हाउस में शुद्ध सात्विक जैन भोजन का लाभ ले रहे हैं। हाल ही में आरआरटीएम के बिल्डर धर्मभाई स्वयं चौविहार हाउस पहुंचे और संचालकों चीकू धारिवाल, संपत जैन, दिनेश संकलेचा व गौतम बोहरा का स्वागत कर उनके साथ चौविहार का लाभ लिया। उन्होंने सात्विक भोजन व्यवस्था के लिए व्यापारियों की ओर से आभार भी प्रकट किया।