भव्य रूप से मनाया गया श्री राणी सती दादी भादी अमावस्या महामहोत्सव

सूरत। श्री शक्ति धाम सेवा समिति द्वारा 34वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को श्री राणी सती दादी भादी अमावस्या महामहोत्सव बड़े ही भव्य और दिव्य रूप से आयोजित किया गया। यह आयोजन डुमस रोड एयरपोर्ट के समीप वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर के वाईपीडी हाल में दोपहर 12:15 बजे प्रारंभ हुआ।
महोत्सव की विशेषता यह रही कि इस बार राणी सती दादी के साथ-साथ शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, श्याम बाबा, जीण माता, शाकंभरी माता, मनसा माता, धोली सती दादी, केड़ सती, चावो विरो सती, खेमी सती एवं छाजल अमरी सती सहित 21 देवी-देवताओं के दरबारों को सुगंधित फूलों से सुसज्जित किया गया। महकते दरबार की इस भव्य सज्जा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कोलकाता से पधारे पाठ वाचक सौरभ मधुकर एवं केशव मधुकर ने मंगल पाठ का वाचन कर दादी को रिझाया। चौपाइयों और भजनों की प्रस्तुति से पूरा हाल भक्तिरस में सराबोर हो उठा। “सकल काज पल में समरेंगे… जो नर तेरा ध्यान धरेंगे…” जैसी चौपाइयों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। वातावरण ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो बरखा रानी भी रिमझिम फुहारों से दादी के चरण पखार रही हों।
महोत्सव में आकर्षक नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति भी दी गई। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम 7:30 बजे सुंदरकांड पाठ एवं शुक्रवार सायं 5 बजे भजन-कीर्तन का आयोजन राणी सती मंदिर, सिटी लाइट पर होगा।