बारिश में भीगते हुए भक्तों ने निकाली श्याम निशान ध्वज यात्रा :
बाबा का फूल बंगला बना आकर्षण का केंद्र : राजेश भारूका

श्री श्याम सेवा परिवार द्वारा शुक्ल पक्ष की कामदा एकादशी पर बाबा श्याम की भव्य श्री श्याम निशान ध्वज पदयात्रा का आयोजन किया गया। स्टार परिवार के राजेश भारूका ने जानकारी देते हुए बताया की निशान ध्वज पदयात्रा मंगलवार सुबह 7.15 बजे टेनिस कोर्ट स्टार गैलेक्सी वेसु से श्री श्याम मंदिर सूरतधाम में जाकर बाबा श्याम के श्री चरणों में निशान ध्वज अर्पण किए।।इस निशान ध्वज पदयात्रा मे बाबा श्याम,सालासर बालाजी महाराज के भजनों पर झूमते हुए फूल बंगला से सुशोभित बाबा श्याम के भव्य अलौकिक स्वरूप का दर्शन करते हुए श्याम भक्तों ने निशान अर्पण किए।इस अवसर पर श्री श्याम सेवा परिवार के राजेश भारूका,शंकरलाल गोयल, सुमीत बंसल,जुगल किशोर चौधरी,पवन पौदार,विष्णु अग्रवाल,दिव्य भारूका,रवि जोगानी,पीयूष अग्रवाल ,प्रीति अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, किरण सराफ,पूनम अग्रवाल,अजयअग्रवाल, पूजा शर्मा ,मीनाक्षी सोमानी सहित अन्य श्याम भक्त उपस्थित रहे।