विश्व रिकॉर्डधारी संदीप जांगड़ा और टीम ने महामहिम राज्यपाल से की भेंट

गांधीनगर। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और लगातार 37 घंटे सूर्य नमस्कार कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले जांगिड़ सुथार समाज के गौरव संदीप जांगड़ा,श्रवण धामू,जयप्रकाश जांगड़ा,देवीसिंह और वरुण भाई ने राजभवन, गांधीनगर में गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी से शिष्टाचार भेंट की।
यह मुलाकात लगभग एक घंटे तक चली, जिसमें खेलकूद, राजनीति, सामाजिक सरोकारों एवं आध्यात्मिक विषयों पर विस्तृत संवाद हुआ। महामहिम राज्यपाल जी ने युवाओं की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी अपने कुशल नेतृत्व, प्रखर विद्वत्ता एवं सनातन धर्म के प्रति अटूट श्रद्धा के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं। उनकी सरलता, विनम्रता और प्रेरणादायी व्यक्तित्व से मिलने वाला हर व्यक्ति सहज रूप से प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकता।
यह मुलाकात युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने वाली रही।