गुजरातसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा ‘रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’ का बैनर गृहमंत्री हर्ष संघवी ने किया अनावरण

17 सितंबर को होगा विश्वव्यापी रक्तदान महाअभियान

सूरत, 6 जुलाई। तेरापंथ युवक परिषद् सूरत द्वारा आयोजित ‘रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0’ के बैनर का भव्य अनावरण गुजरात के गृहमंत्री श्री हर्ष संघवी द्वारा किया गया। यह महाअभियान आगामी 17 सितंबर 2025 को देशभर सहित विश्व स्तर पर एक साथ रक्तदान शिविरों के रूप में आयोजित होगा।

परिषद् अध्यक्ष नमन मेडतवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् (अभातेयुप), भारत सरकार के साथ मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश डागा के नेतृत्व में 362 शाखाओं के माध्यम से इस महाअभियान का आयोजन कर रही है। यह आयोजन मानव सेवा के उद्देश्य से विश्व स्तर पर रक्त की आवश्यकता की पूर्ति हेतु एक महत्वपूर्ण कदम है।

राष्ट्रीय महामंत्री अमित नाहटा ने बताया कि अभातेयुप पूर्व में भी रक्तदान के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक आयोजन कर चुकी है। वर्ष 2022 में भारत सरकार के सहयोग से एक ही दिन में 6000 से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन कर 2.5 लाख यूनिट रक्त एकत्र किया गया था, जो एक वैश्विक रिकॉर्ड बना। इस सेवा कार्य के माध्यम से परिषद् का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड जैसे प्रतिष्ठित रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज हुआ है।

मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव (MBDD) के राष्ट्रीय प्रभारी हितेश भांडिया ने बताया कि देश में रक्त की कमी की चुनौती को देखते हुए इस वर्ष परिषद् द्वारा भारत सरकार और अन्य राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ मिलकर लगभग 8000 से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रीय सह-प्रभारी सौरभ पटावरी ने संपूर्ण देशवासियों से इस मानवता के महायज्ञ में सहभागी बनने की अपील करते हुए कहा कि “आपका रक्तदान किसी की जिंदगी की डोर बन सकता है, इसलिए 17 सितंबर को निकटतम रक्तदान शिविर में जाकर रक्तदान अवश्य करें।”

परिषद् मंत्री कल्पेश बाफना ने बताया कि सूरत में भी कई स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसकी विस्तृत जानकारी समय पर दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button