तेरापंथ महिला मंडल उधना का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
सत्र 2025-27 की नई कार्यकारिणी ने साध्वी मधुबाला के सान्निध्य में ली शपथ

सूरत। तेरापंथ महिला मंडल, उधना के सत्र 2025-27 का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को आचार्य भिक्षु जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर साध्वी मधुबाला जी आदि ठाणा-5 के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, उधना में सुसंपन्न हुआ।
समारोह की शुरुआत महिला मंडल की बहनों द्वारा भिक्षु अष्टकम के मंगलाचरण से हुई। तत्पश्चात नवगठित अध्यक्षा महिमा चोरड़िया ने स्वागत भाषण देते हुए नवगठित टीम की घोषणा की। इसके पश्चात निवर्तमान अध्यक्षा सोनू बाफना ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर ट्रस्टी कनक बरमेचा, राष्ट्रीय सहमंत्री निधि सेखानी, राष्ट्रीय गुजरात प्रभारी श्रेया बाफना तथा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या राखी बैद की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा अध्यक्ष निर्मल चपलोत, तेयूप उधना अध्यक्ष कमलेश बाफना सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में साध्वी मधुबाला जी ने कहा कि “पद की लिप्सा से दूर रहकर, उसकी गरिमा को बनाए रखते हुए, टीम के प्रत्येक सदस्य को महिला मंडल के विकास में सकारात्मक योगदान देना चाहिए।”
इस समारोह में उधना सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ कन्या मंडल, महासभा, अणुव्रत समिति ग्रेटर, टीपीएफ, ज्ञानशाला आदि सभी संस्थाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन महिला मंडल मंत्री संगीता बाफना ने किया तथा आभार प्रदर्शन उपाध्यक्षा नीलम डांगी द्वारा किया गया।