सूरत रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु सबवे शीघ्र चालू करने की मांग
वेस्टर्न रेलवे पैसेंजर सोशल वेलफेयर एसोसिएशन ने डिविजनल रेलवे मैनेजर को सौंपा निवेदन
सूरत।वेस्टर्न रेलवे पैसेंजर सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (WRPSWA) की ओर से सूरत रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 के लिए बने सबवे को शीघ्र चालू करने की मांग को लेकर पश्चिम रेलवे मुंबई डिवीजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर को एक आधिकारिक निवेदन पत्र प्रेषित किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रुशिन बी.रायक़ा,सचिव हबीब एस. वोरा,कोषाध्यक्ष निकेत एस.पटेल एवं प्रवक्ता एडवोकेट किरण के.रायक़ा सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 2, 3 और 4 से निकलने के लिए यात्रियों को वर्तमान में केवल प्लेटफार्म नंबर 1 के दो फुट ओवर ब्रिज (FOB) का सहारा लेना पड़ता है, जो अत्यधिक भीड़-भाड़ के चलते बेहद असुविधाजनक और असुरक्षित हो गया है।
एसोसिएशन ने बताया कि स्टेशन पर प्रतिदिन लगभग 35,000 से 40,000 यात्री इन प्लेटफार्मों का उपयोग करते हैं, लेकिन इतने भारी यात्रीभार के लिए दो एफओबी अपर्याप्त साबित हो रहे हैं। ट्रेन के आगमन के समय एफओबी पर भीड़ अनियंत्रित हो जाती है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
विशेष रूप से दिव्यांगजन, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
एसोसिएशन ने आग्रह किया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 के लिए पूर्व में निर्मित सबवे को तुरंत चालू किया जाए, जिससे यात्रियों को एक सुरक्षित, सुविधाजनक और वैकल्पिक मार्ग मिल सके तथा स्टेशन पर भीड़ का दबाव कम हो।
एसोसिएशन ने इस मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक कदम शीघ्र उठाने की रेलवे प्रशासन से मांग की है।