गुजरातसूरत सिटी

सूरत ने फिर हासिल किया ‘सुपर स्वच्छ लीग’ में स्थान

नगर आयुक्त शालिनी अग्रवाल के निरंतर स्वच्छता प्रयास और अधिकारियों की मेहनत फिर लाई रंग, 17 जुलाई को दिल्ली में मिलेगा सम्मान

सूरत। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में सूरत शहर ने एक बार फिर ‘सुपर स्वच्छ लीग’ में अपनी जगह कायम रखी है। नगर आयुक्त शालिनी अग्रवाल के सतत स्वच्छता प्रयास और मनपा अधिकारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम यह रहा कि सूरत लगातार स्वच्छता की दौड़ में अग्रणी बना हुआ है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, 17 जुलाई को दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में सूरत शहर को सम्मानित किया जाएगा। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से अभी औपचारिक सूची घोषित नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों ने सूरत के चयन की पुष्टि की है।

देशभर में स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने वर्ष 2016 से स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत की थी। हर साल केंद्र सरकार की टीम द्वारा तय मापदंडों के आधार पर देश के शहरों का सर्वेक्षण किया जाता है और रैंकिंग दी जाती है। लगातार मेहनत के चलते सूरत ने पिछले साल यानी स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में इंदौर के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया था और शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया था।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की गाइडलाइन के अनुसार, देशभर के कुल 4909 शहरों को उनकी आबादी के आधार पर पांच श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया था। इसमें उन शहरों को ‘सुपर स्वच्छ लीग’ में शामिल किया गया, जिन्होंने पिछले तीन सर्वेक्षणों (2021, 2022 और 2023) में से कम से कम दो बार टॉप-3 में स्थान पाया था। इस लिस्ट में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में महाराष्ट्र का नवी मुंबई, मध्यप्रदेश का इंदौर और गुजरात का सूरत शामिल हैं।

सूरत मनपा ने इस बार पहला स्थान हासिल करने के बजाय ‘सुपर स्वच्छ लीग’ में अपनी जगह बनाए रखने पर फोकस किया था। सर्वेक्षण के तहत तय 12,500 अंकों में से 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले शहरों को ही इस लीग में स्थान मिलता है। सूरत मनपा ने तय लक्ष्य को पूरा करते हुए एक बार फिर सुपर स्वच्छ लीग में अपना नाम कायम रखा है।

सूत्रों के मुताबिक, आगामी दिनों में केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। जानकारी के अनुसार, इस बार अहमदाबाद ने भी देश के टॉप-10 शहरों में अपनी जगह बनाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button