सूरत में ‘राखी स्पेशल श्रावण बिजनेस मेला’ का भव्य शुभारंभ
चेम्बर की लेडीज़ विंग और कड़वा पाटीदार समाज के संयुक्त आयोजन से महिला उद्यमियों को मिला प्रोत्साहन

सूरत। दक्षिण गुजरात चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की लेडीज़ विंग, ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज़ डेवलपमेंट सेंटर तथा श्री सूरत ओलपाड़ चोर्यासी कड़वा पाटीदार समाज (अमीधारा वाड़ी) के संयुक्त तत्वावधान में ‘राखी स्पेशल श्रावण बिजनेस मेला’ का भव्य शुभारंभ शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 को हुआ। यह त्रिदिवसीय मेला 4 से 6 जुलाई तक दोपहर 1 से रात 8 बजे तक अमीधारा वाड़ी, अडाजन रांदेर रोड पर आयोजित किया जा रहा है।
मेले का उद्घाटन चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष श्री महेन्द्र कतारगामवाला द्वारा किया गया। इस अवसर पर चेम्बर अध्यक्ष श्री निखिल मद्रासी, उपाध्यक्ष श्री अशोक जीरावाला, पूर्व अध्यक्ष श्री विजय मेवावाला, मानद मंत्री श्री बिजल जरिवाला, कोषाध्यक्ष सीए मितिष मोदी, लेडीज़ विंग की चेयरपर्सन श्रीमती मयूरी मेवावाला, को-चेयरपर्सन श्रीमती अल्पा मद्रासी, एडवाइजर श्रीमती रोमा पटेल तथा कड़वा पाटीदार समाज के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
चेम्बर अध्यक्ष श्री निखिल मद्रासी ने जानकारी दी कि इस मेले में 60 से अधिक महिला उद्यमियों ने भाग लिया है, जिनके स्टॉल पर राखी, डिजाइनर वस्त्र, इमिटेशन ज्वेलरी, चॉकलेट बॉक्स, बैग्स, होम डेकोर, गिफ्ट आइटम्स और विविध खाद्य सामग्री उपलब्ध हैं। यह मेला महिलाओं को न केवल अपनी कला व उत्पादों का प्रदर्शन करने का अवसर दे रहा है, बल्कि खरीदारों के लिए एक ही स्थान पर कई विकल्प उपलब्ध करा रहा है।
पूर्व अध्यक्ष श्री महेन्द्र कतारगामवाला ने कहा कि ऐसे आयोजन महिला उद्यमिता को बढ़ावा देते हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम हैं। विशेष रूप से श्रावण और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों के मद्देनज़र ऐसे मेलों से स्थानीय हस्थकला और गृह उद्योगों को प्रोत्साहन मिलता है।
आयोजकों ने शहरवासियों से इस व्यवसायिक मेले में पहुँचकर महिला उद्यमियों का उत्साहवर्धन करने और त्योहार की खरीदारी का लाभ लेने का अनुरोध किया है।