businessगुजरातलोकल न्यूज़सूरत सिटी

सूरत के मान दरवाजा में 1312 टेनामेंट एवं सार्वजनिक सुविधाओं के पुनर्विकास कार्यों का केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल ने किया भूमिपूजन

लगभग 200 करोड़ की लागत से होगा आवास एवं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सहित अत्याधुनिक सुविधाओं का विकास

सूरत। मान दरवाजा क्षेत्र में 1312 टेनामेंट, फायर स्टेशन, नगर प्रा. विद्यालय और आंगनवाड़ी सहित विभिन्न सार्वजनिक सुविधाओं के पुनर्विकास कार्यों का भूमिपूजन केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल के करकमलों से सम्पन्न हुआ। यह कार्य राज्य सरकार की सार्वजनिक आवास पुनर्विकास योजना-2016 के अंतर्गत लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से कराया जाएगा।

इस परियोजना में 1312 आवासीय टेनामेंट के साथ 117 दुकानों वाला शॉपिंग सेंटर, 40 स्टाफ क्वार्टर, दो ऑफिस तथा एक फायर स्टेशन का निर्माण प्रस्तावित है। केंद्रीय मंत्री श्री पाटिल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से समस्याओं का सामना कर रहे मान दरवाजा क्षेत्र के परिवारों को अब 40 प्रतिशत अधिक क्षेत्रफल वाला नया घर प्राप्त होगा, जिससे उन्हें दोगुनी खुशी मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह पुनर्विकास योजना राज्य सरकार की उत्कृष्ट कार्यशैली का उदाहरण है, जिसमें पुरानी व्यवस्था को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है।

पाटिल ने यह भी बताया कि निर्माण कार्य की अवधि लगभग डेढ़ से दो वर्ष होगी और इस दौरान प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह 7,000 रुपये का किराया दिया जाएगा, जो उनके लिए आर्थिक सहारा बनेगा। साथ ही नए मकानों को दीर्घकालिक एवं टिकाऊ बनाया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित विधायक संगीताबेन पाटिल ने कहा कि वर्षों से समस्याओं से जूझ रहे इन परिवारों को अब राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना में बड़े आवासों के साथ शॉपिंग सेंटर, स्कूल, आंगनवाड़ी, सोलर लाइट, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, गार्डन और ड्रेनेज जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

इस अवसर पर सूरत के सांसद मुकेशभाई दलाल, महापौर दक्षेश मावाणी, विधायक संदीपभाई देसाई, अरविंदभाई राणा, प्रविणभाई घोघारी, मनुभाई पटेल, उपमहापौर नरेंद्रभाई पाटिल, स्थायी समिति अध्यक्ष राजन पटेल, शहर संगठन प्रमुख परेश पटेल, पूर्व महापौर निरंजनभाई झांझमेड़ा सहित बड़ी संख्या में टेनामेंट के निवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button