गुजरातलोकल न्यूज़सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
सूरत जांगिड़ जिला सभा के अध्यक्ष पद पर जगदीश प्रसाद शर्मा सर्वसम्मति से नियुक्त

सूरत। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा गुजरात प्रांतीय समिति के तत्वावधान में आयोजित बैठक में श्री जगदीश प्रसाद शर्मा को सूरत जांगिड़ जिला सभा के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।
बैठक में चुनाव प्रक्रिया दिल्ली महासभा द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी की निगरानी में पूर्णतः पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हुई। उपस्थित समाजजनों की एकमत सहमति से श्री शर्मा को अध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर समाज के अनेक गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ सदस्य एवं युवा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने श्री शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए समाज सेवा में उनके नेतृत्व को प्रभावी और सक्रिय बताया। कार्यक्रम का संचालन महासभा के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।