सूरत बंगाल कावड़ संघ की 31वीं कावड़ पदयात्रा सम्पन्न, 42 शिव भक्तों ने लिया भाग

सूरत। सूरत बंगाल कावड़ संघ द्वारा आयोजित 31वीं कावड़ पदयात्रा इस वर्ष सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। संघ के सक्रिय सदस्य राकेश मटोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरत से इस बार कुल 42 शिव भक्तों का जत्था कावड़ यात्रा में सम्मिलित हुआ।
यह पावन यात्रा काशी विश्वनाथ, बाबा बैजनाथ देवघर और बासुकीनाथ धाम की विशेष यात्रा रही। 15 जुलाई को सुल्तानगंज से उत्तर वाहिनी गंगा नदी का पवित्र जल भरकर सभी शिव भक्तों ने पदयात्रा आरंभ की और 19 जुलाई को देवघर बाबा बैजनाथ तथा बासुकीनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।
यात्रा के दौरान मंडल के वरिष्ठ सदस्य संजय पीपलवा, जयप्रकाश पिपलवा, मुकेश खंडेलवाल एवं महेंद्र चोटियां की विशेष उपस्थिति रही। इनके नेतृत्व में सभी भक्तों ने भक्ति भाव से बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक और आराधना की।
संघ द्वारा कावड़ यात्रा की संपूर्ण व्यवस्था अत्यंत भव्य और सुनियोजित रही। यात्रा मार्ग में जगह-जगह शिव भक्तों के ठहरने, भोजन-प्रसादी और विश्राम की उत्तम व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं ने सुखद और भक्ति से ओतप्रोत यात्रा का आनंद उठाया।
संघ ने आगामी वर्षों में भी इसी प्रकार के धार्मिक आयोजनों को और अधिक व्यापक रूप से आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया।