
सूरत। सूरत के सारोली अवध टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी के साथ 55.89 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने महिला व्यापारी पूजा सिंह को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सारोली पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वेसू सेकेंड वीआईपी रोड स्थित पुण्यभूमि सोसायटी में रहने वाले सुशीलभाई गोपीकिशन सोनी सारोली अवध टेक्सटाइल मार्केट-2 की दुकान नं. 5032 में सोनी ट्रेडिंग के नाम से कपड़े का व्यवसाय करते हैं। उधना लक्ष्मीनारायण इंडस्ट्रियल पार्क स्थित प्लॉट नं. 54/ए पर कमला डाइंग मिल चलाने वाले महिला व्यापारी पूजा सिंह और उनके पति धीरेंद्र उर्फ बबलू प्रताप सिंह ने शुरूआत में समय पर भुगतान कर विश्वास कायम किया।
इसके बाद दिनांक 13.06.24 से 19.09.24 के बीच सोनी ट्रेडिंग से 55,89,534 रुपये का कपड़ा उधार में खरीदा। जब व्यापारी ने बकाया राशि की वसूली के प्रयास किए तो आरोपी दंपती लगातार बहाने बनाकर भुगतान से बचते रहे। आखिरकार जब धोखाधड़ी का इरादा स्पष्ट हुआ तो व्यापारी सुशीलभाई सोनी ने दिनांक 02.07.25 को सारोली थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) और 54 के तहत मामला दर्ज करवाया।
ठगी के मामले के आधार पर एएसआई रमेशभाई हरिभाई ने मंगलवार को महिला व्यापारी पूजा धीरेंद्र उर्फ बबलू प्रताप सिंह (उम्र 38 वर्ष, निवासी बंगला नं. 68, वात्सल्य बंग्लोज, सोमनाथ चौक, वेसू, मूल निवास – चादपुर, थाना चुनार, जिला मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की है।