सिटी लाइट तेरापंथ भवन में दंपति शिविर का आयोजन

तेरापंथ युवक परिषद एवं तेरापंथ महिला मंडल उधना द्वारा संयुक्त दंपति शिविर का आयोजन किया गया जिसका विषय था
संगी- संगिनी – संगीत, साथ चले -साथ रहे साध्वी मधुबाला आदि ठाणा 5 के सानिध्य में में किया गया।
साध्वी मधुबाला ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की। युवक परिषद और महिला मंडल के दंपतियों द्वारा मंगलाचरण किया गया । सहवर्ती सभी साध्वीवृंद ने कविता और अपने वक्तव्य द्वारा बहुत ही सुंदर शब्दों में दंपतियों को प्रेरणा दी । तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष कमलेश बाफना एवं तेरापंथ महिला मंडल कि अध्यक्षा महिमा चोरड़िया ने मिलकर सभी दंपतियों को स्वागत वक्तव्य दिया। मोटीवेटर मनीष मेहता ने सभी दंपतियों को अपने जीवन को और कैसे सुंदर बना सकते हैं बॉन्डिंग कैसे और मजबूत कर सकते हैं अलग-अलग रचनात्मक तरीकों से गतिविधियां करवा कर समझाया। तीनों सत्र का संचालन तेरापंथ युवक परिषद एवं तेरापंथ महिला मंडल दंपतियों द्वारा किया गया। तेयुप के संयोजक राजेश बोरडिया एवं महिला मंडल की प्रचार प्रसार मंत्री रेखा चपलोत ने आभार व्यक्त किया ।