सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
श्री खेडापति बालाजी सेवा समिति द्वारा सावन पिकनिक यात्रा सम्पन्न

सूरत। श्री खेडापति बालाजी सेवा समिति (1995) द्वारा रविवार को सावन के उपलक्ष्य में एक दिवसीय पिकनिक यात्रा का आयोजन उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। समिति सदस्य बसंत खैतान ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा में कुल 158 सदस्य शामिल हुए।
सूरत के निकट स्थित एक सुंदर रिजॉर्ट में आयोजित इस पिकनिक में पूरे दिन सदस्यों ने विभिन्न मनोरंजक खेलों, पूल पार्टी, संगीत एवं स्वादिष्ट भोजन का भरपूर आनंद लिया। दिनभर हर्षोल्लास और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सभी सदस्यों ने सावन उत्सव का आनंद उठाया।