
सूरत। दक्षिण गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (चेम्बर) ने टेक्सटाइल एवं गारमेंट उद्योग के वरिष्ठ अग्रणी तथा कैट टेक्सटाइल एंड गारमेंट कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन श्री चम्पालाल बोथरा को बीआईसी प्रोग्राम कमेटी का एडवाइज़र नियुक्त किया है।
यह नियुक्ति दिनांक 3 जुलाई 2025 को चेम्बर अध्यक्ष श्री निखिल मद्रासी द्वारा जारी नियुक्तिपत्र के माध्यम से की गई। पत्र में बताया गया कि बीआईसी प्रोग्राम कमेटी दक्षिण गुजरात सहित देशभर के टेक्सटाइल उद्योग में गुणवत्ता मानकों, अनुपालन तथा स्टैंडर्ड्स के क्रियान्वयन के लिए कार्यरत रहेगी। श्री बोथरा के नेतृत्व और अनुभव से एमएसएमई क्षेत्र को भी विशेष लाभ मिलने की अपेक्षा है।
श्री चम्पालाल बोथरा वर्तमान में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की टेक्सटाइल एंड गारमेंट कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं तथा पूर्व में फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (फोस्टा) के महामंत्री रह चुके हैं। टेक्सटाइल व्यापार में उनके दशकों के अनुभव के चलते उन्हें यह नई भूमिका सौंपी गई है, जिससे टेक्सटाइल क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों को अपनाने में तेजी आएगी।
चेम्बर से जुड़े पदाधिकारी, उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि एवं टेक्सटाइल क्षेत्र के अग्रणी जनों ने श्री बोथरा को इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं।