businessक्राइमसूरत सिटी

सारोली के डीएमडी मार्केट के व्यापारी से 87.27 लाख रुपये की धोखाधड़ी,मुख्य दलाल गिरफ्तार

19 व्यापारियों ,पर संगठित ठगी का आरोप

सूरत। शहर के वेसू इलाके में रहने वाले कपड़ा व्यापारी के साथ 87.27 लाख रुपये की ठगी का मामला उजागर हुआ है। फरियादी अनिलकुमार हरिवल्लभ मूंदड़ा(उम्र 48 वर्ष), जो सारोली डीएमडी मार्केट में ‘विष्णु टेक्सटाइल्स’ के नाम से शूटिंग शर्टिंग कपड़े का कारोबार करते हैं, उनके साथ सुनियोजित तरीके से कपड़ा दलाल और व्यापारियों ने मिलकर करोड़ों रुपये का माल मंगवाकर पैसा नहीं चुकाया और फरार हो गए।

फरियाद के अनुसार 2 अगस्त 2024 से 12 अक्टूबर 2024 के बीच कपड़ा दलालों ने अनिलकुमार से अलग-अलग व्यापारियों को कपड़ा उधारी में दिलवाया। प्रारंभ में विश्वास दिलाकर माल मंगवाया गया और फिर दुकानों पर ताले लगाकर, मोबाइल नंबर बंद करके सभी फरार हो गए। कुल 92,45,575 रुपये के माल में से महज 5,17,844 रुपये का भुगतान किया गया और शेष 87,27,731 रुपये बकाया रखकर धोखाधड़ी की गई।

पुलिस द्वारा दर्ज शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच के इको सेल ने जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि कपड़ा दलाल गुलजारीलाल रतनलाल दोसी (निवासी नंदनवन-2, वीआईपी रोड, सूरत) इस ठगी के पीछे मुख्य साजिशकर्ता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

इन व्यापारियों पर लगा है धोखाधड़ी का आरोप:

  1. सुनील मांगीलाल लड्डा — लक्ष्मीनारायण अपार्टमेंट, सरस्वती नगर, सांगली, महाराष्ट्र
  2. सुरेंद्र उर्फ सुरेश पुरबिया — एसवी एजेंसी, न्यू अड़तिया हाउस, इम्पीरिया मार्केट, रिंगरोड, सूरत
  3. गुलजारीलाल रतनलाल दोसी — नंदनवन-2, वीआईपी रोड, सूरत (गिरफ्तार)
  4. शोभालाल बाफना जैन — सूरत
  5. श्याम शर्मा — विनायक फैशन, कोथरुड, पुणे, महाराष्ट्र
  6. करण माली — तिरुपति ट्रेडिंग, गाताडे, पुणे
  7. उमेश भगवानगी मालवीय — नाकोडा ट्रेडिंग, गुलाब नगर, पुणे
  8. संजय कांतिलाल बोरा जैन — मुलचंद साड़ी, वाघोली, पुणे
  9. प्रमोद — मयुरेश्वर कलेक्शन, माउरगांव, पुणे
  10. विक्रमसिंह पेपसिंध — गीतांजलि ट्रेडलिंक, कात्रज, पुणे
  11. धनंजय सोलंकर — सौभाग्य साड़ी, बारामती, पुणे
  12. पनागर धवल दिलीपभाई — अनय एंटरप्राइज, सांताक्रूज पश्चिम, मुंबई
  13. दिनेेश जीवाणी — राधाकिशन एंटरप्राइज, मानसरोवर, जयपुर, राजस्थान
  14. रवीन्द्र कुमार — राधाकृष्ण टेक्सटाइल्स, गंगाखेड़, परभणी, महाराष्ट्र
  15. नंद किशोर भट्ट — विनायक टेक्सटाइल्स, कालबादेवी रोड, मुंबई
  16. सुनील कुमार — राधारानी टेक्सटाइल्स, त्रिमूर्ति चौक, पुणे
  17. राजेशकुमार भाटिया — महावीर टेक्सटाइल्स, उल्हासनगर, ठाणे
  18. नरेंद्रसिंह दीयोरा — महालक्ष्मी एजेंसी, पाली, राजस्थान
  19. राकेश वां — ग्लो ग्रीन ट्रेडर्स, फतेहुल्लापुर, मेरठ, उत्तर प्रदेश

फरियादी ने सभी आरोपियों पर संगठित तरीके से षड्यंत्रपूर्वक विश्वासघात कर कपड़े का माल उठाकर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कई व्यापारियों के दुकानें बंद पाई गईं तो कुछ ने मोबाइल नंबर भी बदल दिए।

इको सेल पुलिस की शुरुआती जांच में यह पूरा नेटवर्क आपस में जुड़ा पाया गया और आपसी सांठगांठ से व्यापारी को फंसाया गया। गिरफ्तार आरोपी गुलजारीलाल दोसी से पूछताछ में कई और खुलासे होने की संभावना है।

पुलिस ने धोखाधड़ी, विश्वासघात और साजिश के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच तेज कर दी है। आने वाले दिनों में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button