रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के बैनर का अनावरण

चेन्नई।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, किलपॉक द्वारा 17 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0 के बैनर का अनावरण युगप्रधान शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण के विद्वान सुशिष्य मुनिश्री मोहजीतकुमारजी ठाणा 3, के पावन सान्निध्य में भिक्षु निलयम में किया गया।
इस अवसर पर तेयुप किलपॉक अध्यक्ष श्री राकेश डोसी, उपाध्यक्ष द्वितीय श्री अरुण परमार, मंत्री श्री सुनील सकलेचा, अभातेयुप से श्री संदीप मुथा, श्री दिलीप गेलडा, बारह व्रत सलाहकार श्री विकास सेठिया, किलपॉक सभाध्यक्ष श्री अशोक परमार, चेन्नई सभा मंत्री श्री गजेंद्र खांटेड, साहूकारपेट ट्रस्ट बोर्ड प्रबंधन्यासी श्री विमल चिप्पड़, माधावरम ट्रस्ट बोर्ड प्रबंधन्यासी श्री घीसुलाल बोहरा, आचार्य महाश्रमण पब्लिक स्कूल चेयरमैन श्री तनसुखलाल नाहर, अणुव्रत समिति चेन्नई मंत्री श्री कुशल बाँठिया, जैन विश्व भारती पंचमंडल सदस्य श्री गौतमचंद सेठिया, अखिल भारतीय महिला मंडल सदस्या श्रीमती माला कातरेला, किलपॉक महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती अनीता सुराणा, मंत्री श्रीमती वनिता नाहर और अनेक संस्था के पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।